मनीष गर्ग खबर सीहोर
बजरंग सेना ढाबला राय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर पटेरिया जी के संरक्षण में भगवा रैली और स्वागत तथा संबोधन सभा का आयोजन किया गया भगवा रैली गौशाला से प्रारंभ कर हनुमान मंदिर प्रांगण में समापन की जिसमें सभी युवा साथियों ने अपने अपने वाहन पर भगवा ध्वज को थामे में बढ़ चढ़कर भाग लिया मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर भव्य हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, इसके उपरांत स्वागत और पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन प्रारंभ किया गया, आयोजन में मुख्य उपस्थिति मुख्य अतिथि आदरणीय रणवीर पटेरिया जी बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत ग्राम के राम मंदिर अध्यक्ष श्रीमान मनोहर लाल जी पटेल साहब के द्वारा किया गया , तदोपरांत बजरंग सेना के सह संयोजक रघुनंदन जी शर्मा का स्वागत समस्त बजरंग सेना परिवार के द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया, ऐसे समस्त बजरंग सेना के पदाधिकारियों का स्वागत एक के बाद एक किया गया, कार्यक्रम का आयोजन। अखिलेश पटेल बजरंग सेना ब्लॉक अध्यक्ष ढाबला राय, सुधीर पटेल बजरंग सेना ब्लॉक प्रभारी , और उनके साथी कृष्णपाल वर्मा पंडित जी कृष्णपाल व्यास संदीप वर्मा शुभम वर्मा मनोज वर्मा गगन वर्मा विजय माहेश्वरी डॉक्टर रितेश वर्मा और समस्त बजरंग सेना के युवा साथियों द्वारा किया गया। साथ ही पदभार ग्रहण कार्यक्रम में श्री पप्पू पटेल को ब्लॉक मंत्री और सुधीर पटेल को ब्लॉक प्रभारी का पद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर पटेरिया जी द्वारा दिया गया आयोजक में रामनगर से भूपेंद्र सिंह जी सिसोदिया उपस्थित रहे