सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद बीएमओ डॉ यशवंत शर्मा ने वैक्सीनेटर को पल्स पोलियो अभियान 2022 को सफल बनाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षकों ने बताया कि पहला दिन 27 फरवरी को पोलियो बूथ पर 90 फीसदी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। दूसरे दिन 28 फरवरी को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलानी है। इसके बाद भी कोई बच्चा पल्स पोलियो की खुराक लेने से छूट जाए तो तीसरे दिन दोबारा वैसे बच्चों को चिह्नित कर घर पर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलानी है। उन्होंने बताया कि आगामी 27 फरवरी से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण में बताए गए तथ्यों के अनुरूप काम कर शत प्रतिशत अभियान को सफल बनाना है। अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलानी है। इस अभियान के दौरान सुबह आठ बजे से साम चार बजे तक काम करके पल्स पोलियो की दवा पिलानी है। मौके पर समस्त एएनएम , आशा कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , स्वयंसेवी , समस्त वेक्सीनेटर सहित अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे ।