ओम्कारेश्वर-बोल बोम के जयकारे लगते हुए ओम्कारेश्वर में निकले कावड़ यात्रा-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 106

नगरी ओमकारेश्वर में बोल बम के जयकारों के साथ निकले जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा ओमकारेश्वर से जल भरकर खंडवा के लिए हुए रवाना
जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा में शामिल युवाओं का जत्था शुक्रवार को महादेवगढ़ से ओम्कारेश्वर के लिए रवाना हुआ यात्रा मार्गदर्शक अशोक पालीवाल ने बताया कावड़िए शनिवार को सुबह मां नर्मदा का पावन जल लेकर भारत माता की अखंडता एवं हिंदू राष्ट्र में जय की कामना से सामूहिक, हनुमान चालीसा का पाठ कर रवाना हुए इसमें प्रमुख कावड़िए श्री हनुमान जी महाराज की विजय शक्ति पताका लेकर चलेंगे साथ ही यात्रा के साथ सुरक्षा वाहिनियां भी चलेगी शनिवार को शाम को दौड़वा में कावड़िया रात्रि विश्राम करेंगे रविवार सुबह कावड़ यात्रा देशगांव पहुंचेगी रविवार रात को छोटी छैगांव के पास कावड़ यात्रा का यात्री विश्राम होगा लगभग 80 किलोमीटर की साहसिक यात्रा करते हुए हजारों की संख्या में कावड़ियों का दल सोमवार की सुबह खंडवा में प्रवेश करेगा इस यात्रा में अमित जैन बाबू शुक्ला साकेत दीक्षित विकास यादव नीरज यादव राकेश रायकवार शुभम पटेल आकाश मालाकार आदि युवा मौजूद थे
ओंकारेश्वर में ललित करौली द्वारा चाय नाश्ते का कैंप लगाया कावड़ यात्राओं के लिए

Share This Article
Leave a Comment