महज 4 घंटे में खुलासा, एनकाउंटर के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत पर खेलते-खेलते लापता हुई थी बच्ची
यह हृदयविदारक वारदात बुलंदशहर जिले के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई। बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी, तभी अचानक लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो खोजबीन और तेज कर दी गई।
खेत में लहूलुहान हालत में मिला शव
कुछ देर बाद बच्ची घर के पीछे एक खेत में लहूलुहान और गंभीर अवस्था में मिली। परिजन उसे तत्काल सीएचसी (CHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पिता की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस
घटना के बाद बच्ची के पिता ने सिकंदराबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने उसी बिल्डिंग में किराये पर रहने वाले दो युवकों पर शक जताया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गईं।
कांवरा रोड पर हुई मुठभेड़
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कांवरा रोड स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में छिपे हुए थे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपियों के पैर में लगी, जिसके बाद दोनों को दबोच लिया गया।
आरोपियों की पहचान और कबूलनामा
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलरामपुर निवासी राजू और लखीमपुर खीरी निवासी वीरू कश्यप के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोप है कि दोनों ने मासूम को बहला-फुसलाकर खेतों में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।
4 घंटे में खुलासा, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने गैंगरेप और हत्या की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना के महज 3 से 4 घंटे के भीतर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी देहात का बयान
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बेहद तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा और ऐसे दरिंदों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

