बदलते मौसम में बालों को झड़ने और त्वचा को फटने से रोकेंगे जियोन्यूट्रा के जियोएचएनएस उत्पाद-आँचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 06 at 6.01.08 PM

बदलते मौसम में बालों को झड़ने और त्वचा को फटने से रोकेंगे जियोन्यूट्रा के जियोएचएनएस उत्पाद

नई दिल्ली, राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह के मौके पर देश की सबसे पसंदीदा न्यूट्रिशन और हेल्थ सप्लीमेंट कंपनी जियोन्यूट्रा ने आज जियो—एचएनएस टैबलेट पेश करने का एलान किया। प्रतिदिन बालों और त्वचा की देखभाल के लिए यह सबसे अच्छा उत्पाद है और मात्र 604 रुपये कीमत पर यह अमेजन इंडिया, हेल्थकार्ट, फ्लिपकार्ट तथा 1एमजी पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
मौसम के बदलने पर बालों के झड़ने और त्वचा के फटने की चिंता अब भूल जाएं। जियोन्यूट्रा अपनी विशेष वनस्पति जियो—एनएनएस टैबलेट लेकर आई है जिसमें बायोटिन, ग्रेप सीड सत्व और विटामिन सी शामिल हैं। यह उत्पाद महिलाओं और पुरुषों दोनों के बाल, त्वचा और नाखूनों की देखभाल के लिए उपयुक्त है। बेहतर परिणाम देने के लिए इसमें जरूरी विटामिन, मिनरल्स और एमिनो एसिड का समुचित मिश्रण किया गया है। ये सभी तत्व बालों की जड़ों की मजबूती देते हैं और बालों के टूटने से रोकते हैं। साथ ही स्वस्थ और खूबसूरत बालों के लिए यह एक उपयुक्त साधन है। इसके अलावा यह नाखूनों को भी चमक और मजबूती देता है तथा त्वचा की चमक बढ़ाता है।
इस नए उत्पाद को पेश करने के मौके पर जियोन्यूट्रा की मुख्य मार्केटिंग अधिकारी सुश्री याशना गर्ग ने कहा, ‘इस पोषाहार सप्ताह के मौके पर हम अपने ग्राहकों की सेहत में जियोन्यूट्रा के सप्लीमेंट्स के जरिये प्रभावी सुधार लाने पर केंद्रित हो रहे हैं। हम ऐसे अभिनव उत्पाद पेश करने को लेकर उत्साहित रहते हैं जो शानदार हेल्थ सप्लीमेंट्स हो सकते हैं। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हम खासकर तौर से अपनी ही देखभाल करना भूल जाते हैं। जियो—एचएनएस को बहुत सोच—समझकर वनस्पति कॉलाजन से बनाया गया है जो हमारे शरीर सर्वश्रेष्ठ संभावित तरीके से लाभ पहुंचाएगा।’
जियोन्यूट्रा बाल, त्वचा और नाखूनों के लिए पोषक उत्पादों, आयुर्वेदिक उत्पादों, वजन नियंत्रित करने वाले उत्पादों, मल्टीविटामिन, इम्युन बूस्टर, डायजेशन और बच्चों के पोषाहार जैसे उत्पादों के विभिन्न वर्गों में कई प्रकार के गुणवत्तापूर्ण हेल्थ सप्लीमेंट्स देती है। इसके उत्पाद वैज्ञानिक आधार पर बनाए होते हैं जबकि साथ ही भारतीयों के शरीर की पोषाहार जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। जियोन्यूट्रा का लक्ष्य अपने ग्राहकों को सेवा देने तथा उनका अनुभव बढ़ाने के जज्बे के साथ सर्वोच्च क्वालिटी के उत्पाद पेश करना है।

Share This Article
Leave a Comment