मनीष गर्ग
मनीष गर्ग खबर बागेश्वर धाम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर के बागेश्वर धाम में शनिवार महाशिवरात्रि के दिन सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन में सम्मिलित हुए. इस आयोजन में देशभर के साधु संतों और मध्य प्रदेश के कई मंत्री शामिल हुए. इस समय बागेश्वर धाम में आस्था का महाकुंभ लगा हुआ है, और महाशिवरात्रि के मौके पर 125 कन्याओं का विवाह होना है. इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ-साथ सीएम शिवराज ने भी लोगों को संबोधित किया.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, आज सभी तीर्थ एक साथ बागेश्वर धाम में उपस्थित हो गए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम किसी पार्टी के नहीं हैं, लेकिन इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री सीएम शिवराज की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए. तो वहीं, उन्होंने शिवराज सिंह को कन्याओं को प्रणाम करने के लिए भी कहा. इसी के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने हिंदू राष्ट्र की बात करते हुए कहा कि सभी हिंदुओं को एकजुट होना