राजेंद्र राठौर
बाल श्रमिक निषेध दिवस पर बच्चों ने ली शपथ
सात दिवसीय आयोजन का समापन
झाबुआ, सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय धर्म जागरण एवं संस्कारों की पाठशाला के संगीतमय एवं रंगारंग समापन दिवस पर बच्चों को गायत्री यज्ञ का व्यवहारिक ज्ञान देते हुए यज्ञ पुरोहित विनोद जी जायसवाल ने बच्चों से आहुतियां दिलवाकर संस्कारित किया तथा यज्ञ की पूर्णाहुति कराई गई। बच्चों को यज्ञ एवं हवन का महत्व समझाते हुए राधेश्याम परमार ने इसके अंतर को समझाया साथ ही हाथ में कलावा बांधने के सनातनी परंपरा का महत्व समझाएं। कार्यक्रम के दौरान बाल श्रमिक निषेध दिवस होने पर प्रदीप जैन द्वारा सभी बच्चों को शपथ दिलवाई गई।कार्यक्रम का रोमांच जब अपने चरम पर पहुंचा जब बच्चों ने विगत 7 दिवस मैं संस्कारों की पाठशाला में जो जानकारी दी गई उसको विस्तृत रूप से अतिथियों के सामने सुनाया बच्चों ने श्लोक राष्ट्र भक्ति गीत योग तथा भजनों की प्रस्तुति दी।
विगत सात दिवस पाठशाला में सम्मिलित हुए बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सुरेश एवं अंकुर काठी परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।विगत दिवस के संपादित जानकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 72 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गए। प्रथम पुरस्कार युवराज / आशीष को 1100 ₹, द्वितीय कर्तव्य को ₹500, तृतीय सिद्ध पांचाल को 250 रुपए, सांत्वना पुरस्कार शोभित पटेल को ₹100 दिए गए।
नगर के प्रबुद्ध वक्ता ओम प्रकाश शर्मा, लोकेश दवे, शंकर भाई, अशोक शर्मा, अर्चना राठौर, घनश्याम बैरागी, प्रदीप जैन इत्यादि ने अपने उदगारो से संबोधित कर बच्चों को प्रेरणा दी तथा धर्म जागरण की इस कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए बच्चों को सनातनी हिंदू धर्म प्रचलित संस्कारों का पालन करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम का संचालन नीरज राठौर द्वारा किया गया कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों ने सहयोग दीया जिसमें प्रदीप सोनी, मनोज सोनी, कुंता सोनी, संतोष प्रधान, यशवंत भंडारी, अर्चना राठौर, विद्या राम शर्मा, हरसुख लाल पटेल, विनोद जायसवाल, जयंत वैरागी, हरिप्रिया निगम, अनीता जाखड़, प्रकाश त्रिवेदी, रुक्मणी वर्मा, भारती सोनी, चारु लता दवे, जयेश काठी, राजेश शाह, अशोक शर्मा, हरीश शाह, अरुण अरोड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा।
समापन के दौरान नगर के विभिन्न अतिथिगण सम्मिलित हुए, शरद चंद्र शास्त्री, पीडी रायपुरिया, शांतिलाल चौहान, सुशील सिसोदिया, आवलोक शर्मा, उमंग सक्सेना, रविराज राठोर, हिमांशु, हार्दिक अरोड़ा, राजकुमार देवल, विनोद मालवीय, अब्बू भाई , कीलू भाई, अजय पवार, यशवंत व्यास, शंभू प्रसाद पुरोहित, विनोद गुप्ता सरदार सिंह चौहान आदि का भी इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व सहयोग रहा।केशव इंटरनेशनल विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे स्वस्तिका राज चौहान, रचिता पचाया, गुंजन गहलोत, लक्ष सोनी, अरूणी गीते, हर्ष विश्वकर्मा, रोनील डावर, दृश्य शर्मा अपने संगीत के वाद्य यंत्र उसे राष्ट्रगान गाकर सदन को आत्म विभोर कर दिया।
दिसंबर माह में फिर होगा आयोजन
सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया की आयोजन की सफलता से इस आयोजन को आगे और कराए जाने की मांग बढ़ गई है, ऐसे आयोजन से संभाग में एकजुटता के साथ समाज परिवर्तन धर्म जागरण एवं संस्कारों की पाठशाला का आयोजन इसी वर्ष दिसंबर माह में भी कराया जाएगा।
नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा उभरकर आई सामने
सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष हरीश लाला शाह एवं भारती सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम से कई नई प्रतिभा उभर कर सामने आई है परी नायक, हेतल बारिया, सुदीप्ता नायडू, आराध्य जादोन, चित्राशी यादव, हंसिका भावसार, हिमांशी सोनी, धर्मेंद्र प्रधान युवराज चतुर्वेदी जैसे बच्चों ने इस पाठशाला के 7 दिनों में संस्कारों को ज्ञान की बातों को सुनकर अपने जीवन में उतारा है। कई बच्चे मंच संचालन एवं वक्ता के रूप में भी निखर कर आए हैं। पाठशाला में आए सभी बच्चे इस आयोजन से ज्ञान का भंडार लेकर अपने अपने अभिभावकों के साथ घर पहुंचे।
आयोजन की सराहना
समाज के एकजुटता से जुड़े इस कार्यक्रम की सर्वत्र मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है सफल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय काठी, हिमांशु त्रिवेदी, इतिहासकार डॉक्टर केके द्विवेदी कवि भेरू सिंह चौहान ने इस आयोजन की जमकर तारीफ करते हुए इसे समय की मांग भी कहा है।