प्रधान और एक वनकर्मी की मिलीभगत से कटवा दिये ठेकेदार को पेड़, गाड़ी हुई खराब, ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों ने बरामद की पिकअप और लकड़ी
खुटार। क्षेत्र के गांव महोलिया वीरान में ग्राम समाज की जमीन पर सागौन पेड़ खड़े थे। जो कीमती पेड़ थे। शनिवार रात को गांव महोलिया वीरान में एक ठेकेदार ने सागौन के पेड़ चोरी से कटवा डाले। ठेकेदार ने पेड़ कटवाने के बाद पिकअप में लकड़ी को लोड करवा लिया। लेकिन गाड़ी खराब होने के कारण लकड़ी को नही ले जा सके। इस बीच ग्रमीणों को इसकी जानकारी हुई तो सूचना वनकर्मियों को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा नंदा बल्लभ पांडेय, वनरक्षक संदीप कुमार के साथ अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे। जहा वनकर्मियों को देखकर ठेकेदार लकड़ी भरी पिकअप को छोड़ कर फरार हो गया। जबकि लकड़ी काटने वाले मजदूर भी भाग निकले। वनकर्मियों ने मौके से पिकअप और लकड़ी को बरामद कर लिया और गंगसरा बीट रेंज कार्यालय लेकर चले गए। इसके अलावा चर्चा है कि एक वनकर्मी और प्रधान ने सागौन के हरे भरे पेड़ ठेकेदार के हाथ बेच दिये थे। जो शनिवार रात को ठेकेदार ने सागौन के पेड़ काटवा डाले। इसके बाद भी वनविभाग और प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाई नही की गई है।