दबंगों के द्वारा आबादी का मार्ग बंद करने से स्कूली बच्चों व आम जनता परेशान

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 29 at 2.20.24 PM

प्रमोद मिश्रा : चित्रकूट उत्तर प्रदेश-चित्रकूट के राजापुर तहसील के व रामनगर ब्लाक के ग्राम सभा बभेंट ग्राम सभा के दरौंधा मजरा में दबंगों द्वारा मार्ग को रोक दिया गया है मामला ग्राम बैठ के संपर्क मार्ग डब्ल्यूबीएम मार्ग पश्चिम की तरफ प्राइमरी पाठशाला बरौंधा को जाता है स्कूल के जस्ट सामने से प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग खरंजा व नाली का निर्माण उत्तर की ओर सुरेश पांडे के घर तक ग्राम पंचायत की प्लस प्लानिंग में योजना बना करके बनवा रहा था लेकिन इसमें पूरे बच्चे गांव के उत्तर साइड से इधर आते हैं स्कूल साइड और स्कूल साइड से भी कुछ आबादी बसी है जो किसी से उत्तर की ओर पानी का ढलान है और रास्ते कभी ढलान और जय नारायण पांडे के घर तक जाने के बाद गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा बाउंड्री बनाकर के उत्तर की ओर गेट लगाकर के दबंग द्वारा से इंटरलॉकिंग में निकलने का मार्ग बनाकर के प्राइमरी पाठशाला से आने वाले सभी बच्चों तथा वहां के रहने वाले आम जनमानस के घर और छत का पानी निकलने के लिए आज बाउंड्री ऐसा एक बवाल बन गई है जो आगे बरसात में दसियों लोगों के घर में पानी भर जाएगा बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हो जाएंगे क्योंकि बरौंधा की माटी मरवाही माटी है जो बरसात में पैदल चलना भी उसमें दूभर हो जाता है इसलिए इसमें जनता द्वारा एसडीएम साहब तहसीलदार साहब लेखपाल द्वारा सारी रिपोर्ट बनाई गई डीएम द्वारा जांच कराई गई लेकिन डीएम साहब कोई संज्ञान में ना आने के कारण आज एक छोटा सा निर्णय आम जनमानस का समस्याओं का अंबार का तांता लगा रहा है इसलिए यहां बरौंधा की जनता यह कह रही है कि हमारे बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे वहां नवरा जयपुर के लिए पक्का मार्ग है अन्य कोई मार्ग हमारा जो कि राजापुर संपर्क मार्गो जाता है हम सुरेश और सत्तू चमार के घर के पास से ही हमारे सारे बच्चे इंटरलॉकिंग खरंजा डब्ल्यूबीएम मार्ग द्वारा बभेंट संपर्क मार्ग होते हुए राजापुर भी आते जाते हैं पढ़ने पांचवी के बच्चो के अलावा यदि राजस्व कर्मचारी व अधिकारी दया संकर पुत्र रामआसरे के दो बीघा जमीन को लेकर सायाद रास्ता दिया जा सकता है पर असंतुलित न्याय एक बड़ी समेस्या को जन्म दे सकती है अतः बरौंधा मजरे की जनता जिलाधिकारी महोदय से ग्राम पंचायत स्तर पर आबादी के तहत सुविधा के आधार पर किसी भी प्रकार से इस रास्ते का समाधान निकालें नहीं यहां की समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment