कलेक्टर ने किया ओला प्रभावित ग्रामों का दौरा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 07 at 5.53.21 PM

भैयालाल धाकड़

 

 

विदिशा // मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में कलेक्टर श्री भार्गव, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा, सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने संयुक्त रूप से ग्राम सांगुल में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया
कृषक अरविन्द सिंह के खेत की सरसों, महराज सिंह, पहलाद सिंह के खेतों में पहुंचकर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया है।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आश्वस्त कराया की शीघ्र ही सर्वे उपरांत राहत राशि प्रदाय की जाएगी।
ग्राम सांगुल में सर्वे दल द्वारा सर्वे किया गया शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में आंधी, तूफान, तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की सूचना मिलने पर सुबह से ही फसलों के सर्वे के लिए कलेक्टर के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश रघुवंशी एवं अधिकारी मौजूद रहें।WhatsApp Image 2023 03 07 at 5.53.20 PM
सर्वे टीम द्वारा किसानों को आश्वासन देते हुए कहा गया है कि चिंता करने की बात नहीं हैं। सर्वे का काम शुरू हो गया हैं, संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है।

Share This Article
Leave a Comment