जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने Counting Day के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए
झुंझुनू। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने मतगणना दिवस के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने आदेश दिए हैं कि मतगणना परिसर के 100 मीटर परिधी में नो-व्हीकल जॉन घोषित किया गया है।
मतगणना परिसर में प्रवेश पत्र धारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, माचिस आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मीडिया कर्मियों, मतगणना कर्मियों को मोबाइल, लेपटॉप, कैमरा आदि प्रवेश पत्र में दर्ज अनुमति के आधार पर ही ले जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी।

मतगणना अभिकर्ता एवं अभ्यर्थियों के वाहनों की सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्वी स्टेडियम (खाली मैदान) में पाकिर्ंग की जावेगी तथा अभिकर्ता शिक्षा संकुल भवन के सामने के मुख्य द्वार से परिसर में प्रवेश करेंगे।
मतगणनाा में नियुक्त कार्मिकों के वाहन की सेठ मोतीलाल कॉलेज के पश्चिमी स्टेडियम (आडिटोरियम) में पार्किंग की जावेगी तथा कार्मिक परिसर में मध्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।
चंद्रकांत बंका, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Mycoplasma निमोनिया की आशंका को लेकर व्यवस्थाओं की हुई मॉकड्रिल