सीसवाली-आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए गायत्री परिवार के लोगों ने सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-फ़िरोज़ खान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 23


सीसवाली । सर्राफा व्यापारी व गायत्री परिवार के सदस्य ब्रजेश सोनी की गत दिनों अज्ञात लोगों द्वारा नृशंष हत्या कर दी गयी थी । इसको लेकर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता महिला व पुरुषों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसील के कानूनगो बंशीलाल मीणा को ज्ञापन देकर हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग की । ज्ञापन में मांग की है कि घटना के 15 दिन गुज़र जाने के बाद भी अभी तक पुलिस हत्यारो का पता नही लगा पायी है । हालांकि उन्होंने पुलिस की सतर्कता की सराहना की है मगर उन्होंने तेजी लाने की बात भी की है । साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है । ज्ञापन देने वालो में नाथूलाल नागर, सतीश नेनीवाल, श्यामलाल पीलिया, मनोज नागर, ताराचंद नागर, सुधा नागर, अयोध्या बाईं, किरण, सीता बाईं, तारा नामा, वंदना, गायत्री, सीमा, ज्योति नागर, ब्रजेश बाईं सोनी, डूंगर लाल मीणा, राजेन्द्र मीणा तिसाया, सीताराम मीणा, बाबूलाल खटीक, मूलचंद प्रजापत, सीतराम कनाडा, सूरजमल कनाडा, हेमराज मीणा तिसाया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे । इससे पूर्व गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गायत्री मंदिर से रैली के रूप में नायब तहसील कार्यालय पर पहुंचे ।

Share This Article
Leave a Comment