सिंगरौली जिले की सरई थाना पुलिस द्वारा धिरौली गांव के 17 वर्षीय दुर्लभ पनिका आदिवासी को कल किसी मामले को लेकर घर से गिरफ्तार किया गया, सूत्रों के अनुसार आरोप है कि उसे पुलिस ने सरई थाने ले जाकर बेदम पिटाई की है और रात में 11 बजे के करीब उसे छोड़ दिया गया। आज दोपहर करीब 1 बजे उसकी मौत हो गई । पूरी प्रशासन मामले को दबाने में लगी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिजनों के उपर भी दवाब बनाया जा रहा है वहां के मौजूद लोगों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सिंगरौली पुलिस की प्रताड़ना से युवक की मौत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
