राष्ट्रीय पंचायत अवॉर्ड की दौड़ में झुंझुनू शामिल-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

झुंझुनू।जिले में राष्ट्रीय पंचायत अवॉर्ड की दौड़ में जिला परिषद झुंझुनू,पंचायत समिति चिड़ावा तथा झुंझुनू,ग्राम पंचायत उदावास,भडुन्दा खुर्द तथा धतरवाला का चयन राष्ट्रीय दिन दयाल उपाध्याय पंचायत पुरस्कार के लिये किया गया है।जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य की चार जिला परिषद झुंझुनू,बारां,श्रीगंगानगर तथा चितौड़गढ़,पाँच पंचायत समिति जिनमें चिड़ावा,झुंझुनू,लाडपुरा,खंडेला,अरांई को मूल्यांकन हेतु शामिल किया गया है।इसी तरह राज्य की कुल 24 ग्राम पंचायतों में जिले की उदावास,भडुन्दा खुर्द तथा धतरवाला पंचायतों का चयन किया गया है।अगले तीन दिनों में राष्ट्रीय मूल्यांकन समिति द्वारा इन पंचायतों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी जिला परिषद झुंझुनू को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के रूप में 50 लाख राशि मिली थी।

Share This Article
Leave a Comment