महंगाई और एयरपोर्ट को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन लगाए नारे भाजपा ‘ तुमसे ना हो पाएगा
.
बरेली में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने महंगाई के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, बरेली एयरपोर्ट शुरू नहीं होने पर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, व्यापारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय एकता व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.. और कहा भाजपा सरकार के नेताओं ने चुनावी सरगर्मियां में जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए बरेली एयरपोर्ट का उदघाटन आज से लगभग डेढ़ साल पहले कर दिया परंतु आज तक भाजपा सरकार से एक भी एरोप्लेन वहां पर नहीं आया बरेली को उड़ान के लिए यात्री विमानों की व्यवस्था की जाए । तारीख पर तारीख के खेल को रोका जाए। बरेली जरी के काम और सुरमे के काम के लिये भी पहचानी जाती हैं फर्नीचर का काम भी यहां काफी होता है व्यापारियों को यदि उड़ान सेवाएं मिलती है , तो निश्चित रूप से बरेली के व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा । भाजपा सरकार लगातार महंगाई की मार से जनता को त्रस्त कर रही है . इसी क्रम में पिछले दिनो गैस सिलेंडर के दाम 144 रुपये बढ़ा दिए गए जिससे जनता में रोष है.. इस बढ़ी हुई महंगाई को , व बढ़े हुए दामों से जनता को राहत देने की मांग की….राष्ट्रीय व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नारे लगाए भाजपा ‘ तुमसे ना हो पाएगा