बालाजी क्रिकेट क्लब के उद्धाटन मैच में फतेहसरा टीम रही विजेता-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 01 at 7.15.59 PM

झुंझुनू।शनिवार को हनुमानपुरा रोड़ देरवाला के छजाना जोहड़ में बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को हुआ।उद्धाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि नरेन्द्र मोगा ने कहा कि खेल से मनुष्य में सर्वागींण,धैर्य,सहनशीलता के साथ-साथ सामाजिक कौशल का भी बहुत अच्छा विकास होता है,इम्यूनिटी के लिए खेल बहुत फायदेमंद होता है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुखातिब होकर कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले।इस दौरान उद्धाटन मैच की अध्यक्षता कर रहे अनिल बेनीवाल,अमित इन्दौरिया ने भी स्पोर्ट्स से जुड़ी रोचक बातों पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला।बालाजी क्रिकेट कप के आयोजनकर्ता विक्रम सिंह,करामत चौबदार कपिल मोटसरा ने बताया कि उद्धाटन मैच फतेहसरा और राज राईफल के बीच खेला गया,जिसमें फतेहसरा ने 19 रन से मैच में जीत हासिल की। आयोजनकर्ता विक्रम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले भर से अनेक टीमें हिस्सा ले रही है।विजेता टीम को 21 हजार एवं उपविजेता टीम को 11हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।इस अवसर पर क्रिकेटप्रेमी एवं खिलाडि़यों सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment