https://youtu.be/P1ZV7GJVh9A
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बरगढ़ घाटी में ट्रक पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा, यातायात प्रभावित
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना अंतर्गत बरगढ़ घाटी में सुबह 11:00 बजे धान से भरा ट्रक नीचे आते समय प्रेशर पाइप फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया. बुलेरो को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने पहाड़ी मार्ग से हटते समय ट्रक पलट गया. जिसमे ड्राइवर सनी को हल्की चोटें आई हैं.
मौके पर बरगढ़ थाना अध्यक्ष चित्रसेन सिंह एसएसआई दिनेश सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे . उन्होंने जेसीबी मंगा कर जानकारी दी की लगभग दो घंटे में रास्ता खुल जाएगा . साथ में मऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद चौरसिया एसएसआई दिनेश सिंह फोर्स सहित मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लेकर उचित व्यवस्था की है. साथ में 112 नंबर की बरगढ़ की तरफ से दो गाड़ी मऊ कोतवाली की तरफ से एक सौ नंबर की दो गाड़ी भी मौके पर पहुंची.

