सिगरौली मुहेर ग्राम में रहने वाले रामलाल जयसवाल पिता दिलवरन जैसवाल दोनों आपस में पिता-पुत्र हैं वही खाता क्रमांक 207/1 दिलवरन पिता झुन्नु जयसवाल के नाम पर था। जिसे राम प्रसाद पिता दिलवरन पटवारी खुशबू सिंह के द्वारा पैसे का लेनदेन करके अकेले अपने नाम करा लिया गया जिसमें प्रार्थी का मकान मौके पर था और पुल्ली के समय प्रार्थी के पिता को कोई सूचना नहीं दिया गया। जबकि प्रार्थी ग्राम बैढ़न में मकान किराए पर लेकर रहता है। रामप्रसाद जो कि प्रार्थी के बड़े पिताजी हैं पूर्व में भी प्रार्थी के पिता के ऊपर जानलेवा साजिश की रणनीति बनाए थे। जिसमें मुख्य आरोपी रामप्रसाद हैं ।जिनकी रिपोर्ट एसपी कार्यालय में 20/10/ 2019 को दिया गया था, और कंपनी से मोटी रकम प्राप्त करने के बाद प्रार्थी के एक मकान पर अवैध कब्जा कर एक मकान को गिरा दिया गया है एवं मकान में प्रार्थी पर रखे हुए ट्रैक्टर के पार्ट बैटरी व अन्य सामग्रियों को चोरी करवा दिया गया है रामप्रसाद प्रार्थी को अकेला बोर निस्सहाय समझकर उसके समस्त संपत्ति को हड़पने की साजिश कर रहा है।
वहीं उपखंड अधिकारी महोदय को इस संबंध में प्रार्थी संजय पिता रामलाल जयसवाल के द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि अवैध तरीके से पटवारी को पैसा देकर बैक डेट में बटन वाला कराया गया व 4-1-2019 को संजय के हिस्से का मकान व जमीन हड़प कर अवैध कब्जा कर रही हैं वही पुली बटनवारा की जानकारी किसी को नहीं दी गई वहीं रामप्रसाद अपने नाम अवैध पुल्ली करा कर रिलायंस कंपनी को मोटी रकम लेकर दे दिया गया जिसकी किसी भी तरह की सूचना वह 230 प्रार्थी के पिता जी को प्राप्त नहीं हुई गांव वालों के बताने पर प्रार्थी को यह जानकारी प्राप्त हुई जबकि ऊपखंड अधिकारी के द्वारा तहसीलदार की सहमति से तत्कालिक हल्का पटवारी को जांच के आदेश दिए गए हैं।वही मामले की जानकारी के अनुसार रामलाल जायसवाल के बडे भाई रामप्रताप जयसवाल द्वारा उक्त जमीन अवैध तरीके से पटवारी को पैसा देकर बैक डेट में पुल्ली बाटनवार करवाया गया। जिसका पंजी क्रमांक 41व दिनांक 4/01/ 2019 जिसमें प्रार्थी के हिस्से का मकान व जमीन हड़प लिया गया, जिसे तत्काल निरस्त कराये जाने बाबत उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।