Delhi में Dandiya Festival का आयोजन

Aanchalik Khabre
5 Min Read
Dandiya Festival का आयोजन
#image_title

केजरीवाल सरकार द्वारा मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में Dandiya Festival का आयोजन

केजरीवाल सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्सवों के आयोजन के साथ राजधानी के लोगों को इनका लुत्फ़ उठाने की श्रृंखला में Dandiya Festival का आयोजन करवा रही है|

IMG 20231021 WA0018 1

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय डांडिया फेस्टिवल में लोग डांडिया-गरबा खेलने के साथ-साथ प्रसिद्ध आर्टिस्टों के शानदार परफॉरमेंस सहित लजीज भारतीय व्यंजनों का भी आनन्द ले सकेंगे|

दिल्ली की पर्यटन मंत्री आतिशी ने इसका किया उद्घाटन

पर्यटन मंत्री आतिशी
पर्यटन मंत्री आतिशी

उत्सव में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों और डीजे परफ़ॉर्मेंस की पर लोग थिरकते नज़र आये। पारंपरिक रंग-बिरंगी पोशाक में डांडिया संगीत की धुनों पर लोग झूम उठे।

Dandiya Festival के उद्घाटन के मौक़े पर पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा, “नवरात्रि के पावन समय में डांडिया-गरबा का आयोजन सदियों से चली आ रही भारतीय परंपरा का हिस्सा है। और Dandiya Festival जैसे आयोजनों के साथ केजरीवाल सरकार इस संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार भारत की समृद्ध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि त्यौहार सभी को साथ लाने का काम करते है। इस दिशा में ये Dandiya Festival भी इसी साझी संस्कृति और एकता का परिचायक है।

IMG 20231021 WA0019

फेस्टिवल के बारे में बताते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि नवरात्रि का समय साल के सबसे पावन समय में शामिल होता है। इस समय पूरा वातावरण सुखद और भक्तिमय होता है। ऐसे में Dandiya Festival जैसे आयोजन रोज़मर्रा की भाग-दौड़ भारी ज़िंदगी के बीच लोगों की परिवार के साथ उसका लुत्फ़ उठाने का मौक़ा देते है।

उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ संस्कृतियों से परिचित कराने का मौक़ा भी है।ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ इस त्योहार का मजा लेने जरूर आएं और उनके साथ सुखद अनुभव लें।

दो दिवसीय Dandiya Festival में एंट्री होगी फ्री, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक डांडिया-गरबा खेलने के साथ शानदार आर्टिस्ट्स परफॉरमेंस का लुत्फ़ उठा सकेंगे लोग

बता दे कि 21 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलने वाला Dandiya Festival  केजरीवाल सरकार के उन कई पहलों का हिस्सा है जिसके माध्यम से सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है|

इस आयोजन में लोग शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक डांडिया-गरबा खेलने के साथ शानदार आर्टिस्ट्स परफॉरमेंस का लुत्फ़ उठा सकेंगे। Dandiya Festival के लिए किसी प्रकार का एंट्री शुल्क नहीं होगा व लोग यहाँ मेजर ध्यान चंद स्टेडियम के गेट नंबर 3 व 5 से फ्री एंट्री कर सकेंगे|

IMG 20231021 WA0017

लोगों के मनोरंजन के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा डांडिया फेस्टिवल में प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुति का भी आयोजन करवाया जायेगा| इसमें 21 अक्टूबर को प्रसिद्ध गायिका सोनाली बहुगुणा व डीजे बरखा कौल द्वारा बजाई गई धुनों ने समाँ बांधी तो कल 22 अक्टूबर, 2023 को उत्सव का मुख्य आकर्षण डीजे बरखा कौल एवं सुप्रसिद्ध गायिका हर्षदीप कौर की संगीतमय प्रस्तुति रहेंगी।

डांडिया खेलने के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकर्षक इनाम भी जीत सकेंगे लोग

इस आयोजन में डांडिया-गरबा खेलने के साथ-साथ लोग कई श्रेणी में प्रतियोगितों में आकर्षक इनाम भी जीत सकेंगे। इसमें बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल, बेस्ट ड्रेस्ड मेल, बेस्ट ड्रेस्ड किड व बेस्ट ड्रेस्ड जोड़ी शामिल होगी। साथ ही लकी ड्रा भी होगा जिसके माध्यम से लोग आकर्षक इनाम जीत सकेंगे।

Dandiya Festival के मुख्य आकर्षण

  • डांडिया-गरबा खेलने का मौक़ा
  • प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों की प्रस्तुति
  • स्वादिष्ट खाना
  • आकर्षक इनाम जीतने का मौक़ा
  • फ्री एंट्री
  • डीजे परफॉरमेंस
  • पारंपरिक ड्रेसों की ख़रीददारी के लिए स्टॉल

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:केजरीवाल सरकार द्वारा छठ महापर्व की तैयारियाँ तेज

Share This Article
Leave a Comment