झुंझुनू।बगड़ रोड़ स्थित गणेश मंदिर के पास गुरूवार को खत्री ट्रेडर्स का शुभारंभ दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाराजश्री का खत्री ट्रेडर्स की प्रोपराईटर शर्मिला खत्री व गजेन्द्र सिंह द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम में खत्री ने बताया कि अब झुंझुनू में सैंकडो प्रकार की चांडकजी की बीकानेरी नमकीन,पापड़ व अन्य प्रकार के व्यंजन मिलेगें।इस उद्घाटन समारोह में डॉ. दयाशंकर बावलिया,देवेन्द्र खत्री,चण्डीप्रसाद टीबड़ा,सुभाष पंसारी,नेमी अग्रवाल,राज कुमार ठठेरा,पवन देरवाला,मनोहर धूपिया, पवन पुजारी,अनिल जांगिड़ सहित शहर के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।