सिंगरौली-पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देश पर नवानगर थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह को मिली बड़ी सफलता।
वर्ष 2016 में एनसीएल की ओर से आई.टी.आई. इलेक्ट्रीशियन ट्रेनी की परीक्षा का फार्म भरा गया था जिसकी लिखित परीक्षा कल09/02/20 को डी.ए.व्ही. स्कूल निगाही में आयोजित की गई थी जिसके कक्ष क्रमांक 19 के परीक्षार्थी रवीश कुमार निवासी बहादुरपुर मुंगेर (बिहार) के स्थान पर प्रवेश पत्र में लगे फोटो की मिक्सिंग कर उसके स्थान पर मिथिलेश कुमार महतो निवासी दशरथपुर थाना धरहरा जिला मुंगेर (बिहार) के द्वारा परीक्षा कक्ष में बैठकर परीक्षा दी जा रही थी जो संदेह के आधार पर परीक्षा दे रहे युवक से पूछताछ की गई तो रवीश कुमार के स्थान पर परीक्षा देना बताया जो अपराध की धारा 417,419, 468,120बी भा०द०बि० एवं परीक्षा अधिनियम की धारा 3,4 का अपराध घटित करना पाए जाने पर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपी मिथिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि रवीश कुमार के स्थान पर उसके द्वारा दी जा रही परीक्षा में 50हजार देने की सहमति हुई थी।
इस कार्रवाई में नवानगर थाना प्रभारी यू०पी० सिंह के साथ स०उ०नि० श्याम बिहारी द्विवेदी प्र०आर० सुनील कुमार दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही