खबर करैरा थाना अंतर्गत ग्राम बगेदरी से आ रही है, जहां एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की गर्दन स्टेरिंग में फसी , चालक की गर्दन स्टेरिंग में फंसने से बाल-बाल बचा चालक, खबर करैरा तहसील के ग्राम बगेदरी से है, टैक्टर से मुरम भरकर ले जा रहे थे ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर आगे से उठ गया और चालक का सिर स्टेरिंग में फस गया बाल-बाल बचा चालक.