https://youtu.be/aea9FQNkJ7g
मोतिहारी NH28 पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस बरियारपुर पुल से नीचे जा गिरा….चालक की हालात गंभीर….मुफ्फसिल थाना के एनएच 28 बरियारपुर की है घटना । मिली जानकारी के अनुसार रात 2 बजे ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से खजूर का पेड़ से टकराते हुए नदी में जा गिरा। सूचना पर मुफ्फसिल थाना पहुच ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकल सदर अस्पताल पहुँचाइ जहाँ ड्राइवर की हालत काफी नाज़ुक बताइ जा रही है।

