पताही। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को पताही थानाध्यक्ष गंगा दयाल ओझा ने पताही थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलवाया। पताही पुलिस द्वारा चलाया गया। इस चेकिंग में लगभग एक दर्जन से ज्यादा दो पहिया वाहन के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, वहीं वाहन के डिक्की, कागजात आदि का जांच किया गया। सभी वाहन एवं चालक का कागजात सही पाने पर गाड़ी को छोड़ दिया गया। पुलिस की चेकिंग अभियान से खासकर बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा।
पताही पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत
