झाबुआ/ बुलंदी साहित्य सेवा समिति ( राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत) के बैनरतले विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय वर्च्यूअल कवि सम्मेलन जिसमे हिंदुस्तान के कवियों सहितअमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,नेपाल, जर्मनी न्यूजीलैंड,कनाडा,मॉरीशस, अफगानिस्तान,तंजानिया, बेल्जियम, इथोपिया,ओमान,तिब्बत, मलेशिया,थाईलैंड,रसिया,भूटान, सिंगापुर, कैलिफोर्निया,सहित विश्व के तकरीबन 35 देशों से ज्यादा हिन्दी कलमकारों द्वारा काव्य के इस महोत्सव में शामिल होकर “कवि सम्मेलन” विश्व रिकॉर्ड हासिल कर रहा है । यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त से 2 सितंबर 2022 तक अनवरत रात-दिन 300 घण्टे का विश्व स्तर का अपने अनूठे अंदाज में आयोजित हो रहा है । इस मैराथन कवि सम्मेलन में मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से भेरूसिंह चौहान “तरंग”ने भी 22 अगस्त को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक अपनी एक से बढ़कर एक काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियां देकर वाह वाही लूटकर तालियां बटोरी । इस मैराथन कवि सम्मेलन में झाबुआ जिले से भेरूसिंह चौहान”तरंग” ने शामिल होकर वैश्विक स्तर पर झाबुआ जिले का गौरव बढ़ाया है । बुलंदी संस्था द्वारा कवि सम्मेलन में अवसर प्रदान किया इसके लिए भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने बुलंदी साहित्य समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक बादल
बाजपुरी एवं संरक्षक पंकज शर्मा का ह्रदयतल से आभार माना ।इस कवि सम्मेलन का प्रसारण प्रतिदिन बुलंदी यूट्यूब चैनल सहित कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ,अमेरिका की सहयोगी संस्था हिन्दी टाइम्स इंडिया द्वारा भी किया जा रहा है ।चौहान की इस उपलब्धि पर समस्त साहित्यकारों एवं ईष्ट मित्रों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।