झाबुआ, 05 मई 2022। शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के तहत जिले की आई.पी.एस. स्कूल में जाकर महाविद्यालय की टीम ने नवीन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जाकर भ्रमण किया। इस दौरान वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की नवीन प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2022-23 के बारे में समझाइश दी तथा शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में चलने वाले सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही मध्यप्रदेश शासन की उन्नत योजनाओं जैसे गांव की बेटी योजना, विद्यार्थी मेधावी योजना, छात्रवृत्ति, प्रतिभा किरण योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । महाविद्यालय टीम ने सभी छात्र छात्राओं को शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में अधिक से अधिक लोगों को प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कालेज चलो अभियान टीम के संयोजक प्रो. जेमाल डामोर, सदस्य डॉ. लोहारसिंह ब्राह्मणे, प्रो. मुकामसिंह चौहान एवं डॉ. संगीता मसानी उपस्थित रहे ।