प्रदेश महामंत्री व पश्चिम के प्रभारी विजय बहादुर पाठक के गाजियाबाद आगमन पर आज सुबह रेलवे स्टेशन पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रथम स्वागत के दृष्टिकोण से शानदार स्वागत किया.प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने नवनियुक्त अध्यक्ष संजीव शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि आप की अध्यक्षीय पारी की शुरुवाती रिपोर्ट मेरे पास है जिसके लिए भी आपको बहुत बहुत बधाई इसी तरह कार्यकर्ताओं में उत्साह बनाये रखो. स्वागत के दौरान पप्पू पहलवान, कामेश्वर त्यागी,यशपाल पहलवान, पूनम कौशिक, पार्षद अरुण जैन, पप्पू नागर, प्रदीप चौधरी, मनीष पंवार,सचिन डेढ़ा, कपिल त्यागी,राकेश त्यागी, धीरज शर्मा, जयकमल अग्रवाल, दीपक राघव, हरेंद्र चौधरी, दयानन्द बंसल, रामनिवास बंसल, कपिल वशिष्ठ,मनोज, संदीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.