जल जीवन मिशन के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 22 at 6.17.21 PM

झाबुआ 22 मई, 2022 ! कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा 21 मई को साय बैठक में निर्देश दिए गए थे कि अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करें ! और वहां पर देखें कि ग्रामीणों को उनके घर पर पानी की टोटी से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है या नहीं पानी की टंकी में स्वच्छता का ध्यान रखा गया है या नहीं पानी अनावश्यक बह तो नहीं रहा है ! इन निर्देशों के पालन में आज झाबुआ तहसील के ग्राम पिटोल बड़ी और भीमफलिया में नल जल मिशन के अंतर्गत कार्य के निरीक्षण हेतु तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राहुल सूर्यवंशी, राजस्व निरीक्षक, उपयंत्री पीएचई , पटवारी ,कोटवार के साथ निरीक्षण किया। प्रत्येक घर में पीने के पानी की पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ सभी घरों के नलों का सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए।WhatsApp Image 2022 05 22 at 6.17.19 PM

Share This Article
Leave a Comment