झाबुआ , दिनांक 30 31 एवं 1 जनवरी को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आंबा पेलेस पर शारदा समूह द्वारा होना है। इस हेतु कार्यक्रम की बैठक स्थानीय शारदा विद्या मंदिर बिलीडोज पर आयोजित की गई कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए उद्घाटन , कार्यक्रम संचालन, मंच, प्रदर्शनी, भोजन, आवास, सांस्कृतिक,साहित्य आदि सभी व्यवस्था के लिए विद्यार्थियों को प्रभारी नियुक्त किया गया ताकि उनमें नेतृत्व , समयोजन और आत्मनिर्भरता जैसे गुणों का विकास हो सके ।विधार्थियो के मार्गदर्शन हेतु शिक्षको विभिन्न टोलियों का प्रभारी बनाया गया है।उक्त आयोजन में पूरे भारत वर्ष के 15 प्रदेशों के शिक्षाविद सम्मिलित हो रहे है।
आयोजन की वृहद बैठक आंबा पैलेस पर दिनांक 28/12/22 को दोपहर 12 बजे होगी।जिसमे राष्ट्रीय कार्यशाला की पूर्व तैयारियों पर चर्चा की जाएगी ।