भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का किया शुभारंभ,कहा मिथला के दरभंगा में जल्द होगा एम्स का निर्माण.
अखिल भारतीय मिथिला संघ द्वारा दिल्ली आयोजित मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह में मिथिला की सांस्कृतिक परंपरा व लोकगीत-संगीत से लोग हुए मंत्र-मुग्ध.
मिथिला के कई विभूतियां हुए सर गंगानाथ झा सम्मान, भोगेंद्र झा सम्मान , यात्री सम्मान, बाबू साहब चैधरी सम्मान एवं मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित
नई दिल्ली,24 नवम्बर । दिल्ली के जनपथ स्थित भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में रविवार दिनांक 24 नवंबर 2019को मिथिला एवं मैथिली के विकास हेतु सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय मिथिला संघ द्वारा मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा थे। मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का शुभारंभ करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स का निर्माण दरभंगा में ही होगा। मैं इस बात को एक बार फिर से इस मंच से दोहरा रहा हूॅं और यह दरभंगा पैलेस के पास खाली जगह पर बनेगा। नड्डा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट का काम भी पूरा हो चुका है, और जल्द ही दरभंगा से दिल्ली,मुंबई, बंगलूरू एवं देश के अन्य शहरों का सफर आप सभी मिथिलावासी करेंगे। जेपी नड्डा ने मैथिली एवं मिथिला पर होने वाले अबतक के सबसे बड़े सम्मेलन आगामी विश्व मैथिली सम्मेलन के बारे में बोलते हुए आश्वासन देते हुए कहा कि मैथिली भारत की भाषा ही नहीं संस्कृति है और विश्व में इसकी पहचान जरूरी है। कार्यक्रम में मौजूद 25 राज्यों की टीम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया दिल्ली-बिहार(ओजस न्यूज) की तरफ से स्वैच्छिक रूप में इस वैश्विक कार्यक्रम को समर्थन दिया जाएगा ताकि जनमानस में क्षेत्रियता की जगह और ज्यादा भारतीयता की भावना बढ़े और नई पीढ़ी मैथिली बोलने में गर्व महसूस करे। टीम आरजेएस द्वारा उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में सकारात्मक भारत आंदोलन चल रहा है। भारतीय बोलियों और भाषाओं को राष्ट्रीय मानचित्र पर सम्मान दिलाने के लिए पाॅजिटिव मीडिया कृत-संकल्प है।
मिथिला स्मृति पर्व समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण हुकुमदेव नारायण यादव, अखिल भारतीय मिथिला संघ के संरक्षक व राज्यसभा सांसद प्रभात झा, सांसद मनोज तिवारी, सांसद दिनेश चंद्र यादव, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था की ओर से अखिल भारतीय मिथिला संघ के संरक्षक प्रभात झा एवं संस्था के अध्यक्ष विजय चन्द्र झा ने मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी अतिथियों को मिथिला के परंपरा के अनुरूप पाग दोपटा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में मिथिला के मान सम्मान को विश्व पटल पर लाने वाले कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विभूतियों में सर गंगानाथ झा सम्मान से पूर्व आईएएस अधिकारी व साहित्यकार मंत्र झा को भोगेंद्र झा सम्मान से पूर्व सांसद वह पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण हुकुमदेव नारायण यादव को, यात्री सम्मान से रामचंद्र मिश्र मधुकर को एवं बाबू साहब चैधरी सम्मान से कवि चंद्रेश जी को सम्मानित किया गया। समारोह के सांस्कृतिक संघ्या में मिथिला के लोकप्रिय गायक व उभरते सदाबहार गायक ने अपनी प्रस्तुित से सभी का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर विजय चंद्र झा ने बताया की अखिल भारतीय संघ का यह वार्षिक समारोह दिल्ली में रहने वाले लाखों मिथिला वासी के लिए यादगार होता है एवं इस कार्यक्रम में दिल्ली एवं एनसीआर तथा आसपास के शहरों के अलावा पटना एवं बिहार के अन्य भाग से भी मिथिला का मैथिली कला संगीत प्रेमी पधारते हैं।