जागत चौरहा निगरी में रामलीला का चल रहा सफल आयोजन-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 22 at 3.56.23 PM

 

 

सिंगरौली/देवसर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी में दुर्गा चरणा सृत रामलीला कला मंडली बाहरी, महंत श्री सुखलाल प्रसाद बहरी केशवाही के द्वारा पन्द्रह दिवसीय रामलीला का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 21 दिसम्बर को फूलवारी का प्रसंग बड़े ही भाव विभोर से चल रहा था जहाँ पर हजारों की संख्या में फूलवारी के कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया व गुरू विश्वामित्र जी एवं जनक जी के संबादो को बडे आदर के साथ लोगों ने सुना,तत्पश्चात दो जनवरी को वनवास वापसी पश्चात राज्याभिषेक कार्यक्रम करके समापन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक चलने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए ग्राम निगरी के अलावा आसपास के गांव निवास. कटई.पापल के लोग भी भारी संख्या में उपस्थित होकर रामलीला रहस्यमय काआनंद लेते हैं।जहाँ कलाकारों द्वारा हास्य प्रहसन,नृत्य और गीत संगीत व अभिनय से सभी का मन मोहक गीत भजन सुना कर मोह लिया जाता है।वहीं अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा समय समय पर कलाकरों का हौसला आफजाई करने हेतु तालियां बजाकर नगद पुरस्कार भी दिया जाता है।इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत निगरी के समस्त सम्मानित जनता के द्वारा किया गया है।WhatsApp Image 2022 12 22 at 3.56.22 PMवही जनता जनार्दन के मन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के कथा का मंडली के मैनेजर रामाधार गुप्ता एवं उनके मंडली के समस्त कलाकारों द्वारा आकर्षण बढाया जा रहा है।
साथ ही साथ बिलुप्त हो रही प्राचीन धरोहर को भी प्रदर्शित किया जा रहा है तथा समस्त समाज को यह संदेश भी दिया जा रहा है कि राष्ट्र धर्म कायम रखते हुए भारत देश को विश्व गुरु बनाने का भी संकल्प लिया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment