111 गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

दिनांक 24 जून 2022 को सतना में सोशल मीडिया में एक बच्चे को कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ जिसकी जांच करने पर पता चला कि कुछ लड़कों ने अपनी गैंग बना रखी है और वारदात सतना 111 नाम से इंस्टाग्राम में अकाउंट बना रखा है और वही लोग इस तरह के दहशत फैलाने वाले वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड कर रहे हैं । पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर थाना कोलगवां पुलिस ने तत्काल वीडियो में दिख रहे उस शख्स की तलाश प्रारंभ की जिसके साथ मारपीट की जा रही थी इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच पर यह भी पता चला कि गैंग के सदस्य अपने साथियों का बर्थडे मनाने के लिए बड़ी-बड़ी तलवारों से केक काटते हैं तथा उसका वीडियो भी अपलोड कर लोगों में दहशतगर्दी फैला रहे हैं। साइबर सेल सतना के सहयोग से कोलगवां पुलिस ने सक्रियता के साथ उस पीड़ित शख्स को ढूंढ निकाला जिसके साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था उस शख्स ने जानकारी दी कि उसके साथ गैंग के सदस्यों ने 23 मार्च 2022 को मारपीट की थी और वीडियो बनाया था वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देकर पीड़ित से पैसे की मांग लगातार की जा रही थी और अंततः पैसा प्राप्त नहीं होने पर गैंग के सदस्यों द्वारा वीडियो को इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया गया। गैंग के कुल 7 सदस्यों को पुलिस ने तत्परता पूर्वक रात्रि में गिरफ्तार किया है जिनमें एक के पास से तलवार भी बरामद हुई है सभी सात सदस्य स्कूल में पढ़ने वाले लड़के हैं जिनमें अधिकतर नाबालिग हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 386, 327, 34 भारतीय दंड विधान का अपराध गैंग के सदस्यों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया है। सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी डीपी सिंह चौहान ,साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह, उपनिरीक्षक के एन मिश्रा प्रधान आरक्षक सतेंद्र सिंह, विनोद मिश्रा आरक्षक विपिन सोंधिया ,अनिल द्विवेदी

Share This Article
Leave a Comment