आंचलिक समाचार का असर करिगोही में अवैध उत्खनन के खिलाफ आज मझगवां एसडीएम पी एस त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व अमले द्वारा की गई कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 22 at 4.46.03 PM

 

6075 घन मीटर में जी एम एसोसिएट के पार्टनर शैलेन्द्र गौतम/ बालेन्द्र गौतम द्वारा अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जाना पाया गया उत्खनन करने वाली पोकलैंड मशीन जब्त की गई तथा 48 डम्फर मुरम नरेंद्र सिंह द्वारा उत्खनन कर डंप क्या जाना पाया गया जिसे जब्त किया गयाWhatsApp Image 2022 05 22 at 4.46.04 PM

जी एम एसोसिएट की खदान की जाँच की गई जिसमें किये गए उत्खनन क्षेत्र की विस्तृत नाप कराई गई उत्खनन की मात्रा बहुत कम पाई गई व मौके में पिछले 6 माह से लीज क्षेत्र में उत्खनन किया ही नहीं गया जबकि परिवहन लगातार किया गया है इससे यह स्पष्ट है कि अवैध उत्खनन के खनिज की टी पी जारी कर परिवहन किया गया ।

Share This Article
Leave a Comment