श्री रामलीला मेला समिति ने किया प्रमुख पात्रों का अभिनंदन
:: मध्य प्रदेश के विदिशा मे श्री रामलीला के संस्थापक धर्माधिकारी श्री पं. विश्वनाथ जी शास्त्री की जयंती महोत्सव की भजन संध्या में शताब्दी प्राचीन श्री रामलीला मेला समिति द्वारा अर्ध शताब्दी पूर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का उत्कृष्ट अभिनय करने के लिए धर्माधिकारी गिरधर शास्त्री, जानकी जी हरिनारायण शर्मा, लक्ष्मण जी एडवोकेट मदन किशोर शर्मा, भरत उमेश शर्मा एवं शत्रुघ्न का अभिनय स्व. रूद्र चतुर्वेदी (के सुपुत्र) का शाल श्रीफल एवं शील्ड प्रदान करके अभिनंदन किया गया|
इस अवसर पर श्री राम लीला दर्शन समिति के उपप्रधान संचालक पं. हिमांशु मिश्र, सह-प्रधान संचालक डॉ. सुधांशु मिश्र, मंत्री मनोज कुमार शर्मा, रजि. सभा के मंत्री पं.सुरेश कुमार जी शास्त्री, मानसेवी सचिव राजीव शर्मा, सतीश खत्री, संतोष जाट आदि ने माल्यार्पण द्वारा श्री रामलीला के संस्थापक धर्माधिकारी श्री पं. विश्वनाथ जी शास्त्री को श्रद्धा सुमन समर्पित किए| माँ भगवती आराधना मंच श्री रामचरित मानस प्रचार समिति भोपाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की गई|
धर्माधिकारी गिरधर गोविंद प्रसाद शास्त्री ने बताया कि हमारी पाँचवी पीढ़ी श्री राम लीला में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है|