एमएफ हाइवे पर ट्रक और कार में जबरदस्त भिंड़त, दुल्हन समेत तीन की मौत-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 19 at 11.48.59 PM

 

एमएफ हाइवे स्थित थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के सैय्यद डिग्री कॉलेज के निकट देर रात भयंकर हादसा हो गया। जिसमें नवेली दुल्हन समेत तीन की मौत और बच्चों समेत तीन गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हाइवे पर बदायूं से जा रहे ट्रक (UP 27 A 9987) और बिसौली से आ रही ईको कार (UP 24 AS 8158) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दुल्हन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक थाना कादरचौक क्षेत्र के और सकरी के बताए जा रहे हैं। भिड़ंत में दुल्हन व कार चालक और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन और गंभीर रूप से घायल हैं। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की कार को काटकर लोगों को निकाला गया। एक घायल ने अपना नाम रोशन लाल प्रभु पुत्र जयपाल प्रभु बताया है। सैदपुर वासियों ने कार को काटकर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी है।

Share This Article
Leave a Comment