जबलपुर के मशहूर डाॅ संदीप भगत ने गुड बाय सर में अपना संगीत दिया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 01 at 5.22.38 AM

 

फिल्म मेकर्स बैनर के तले बन रही हिंदी फिल्म गुड बाय सर की शूटिंग 7 दिन लगातार फिल्मीस्तान स्टूडियो , ग्रीन पार्क बंगला, बसरा स्टूडियो, फिल्म सिटी और मनीषा बंगला मुम्बई मे संपन्न हुई । फिल्म में चार बेसहारा, अनाथ , अपाहिज , किंतु शूर बच्चो को साथ लेकर सीबीआई ऑफिसर ( सर ) मुख्य मंत्री के गुमशुदा बच्चे को जंगल से ढूंढ कर लाते हैं । फिल्म के लेखक निर्देशक श्री बाल नवले जी है । फिल्म के निर्माता रूपा खत्री जी और कमलेश कुमार जी हैं , गीत संगीत डॉ संदीप भगत का है
डॉ संदीप भगत मशहूर गीतकार शैलेंद्र जी के भतीजे हैं फिल्म जगत में हजारों उनके हिट गाने हैं वही गुण गीत और संगीत में आपको शैलेंद्र जी की छाप नजर आएगी। फिल्म के दो गानों की रिकॉर्डिंग पार्श्वगायक शब्बीर कुमार और शबनम सोनी की आवाज मे, नता रिकॉर्ड किया गया है ।सिनेमोटोग्राफर राज ठाकुर शांताराम भोंसले है । इस फिल्म की कहानी अनाथ बच्चों के साथ नक्सलियों के बीच घूमती है । कहानी में नक्सलियों के संघर्ष की कहानी है जो अन्याय अत्याचार के खिलाफ खादी , खाकी और ठेकेदारों के खिलाफ किस तरह संघर्ष करते हैं । यह फिल्म में दिखाया गया है इस फिल्म में अभी की शूटिंग में मशहूर कलाकार शिवा , रंजीत , किरण कुमार जी के साथ डॉ . नत्थू लाल . शैलेंद्र खत्री, लक्ष्मी आहूजा, श्री अमर भट्ट , श्री राम पांडे , सत्य प्रकाश अग्निहोत्री , विल्सन जी, प्रमोद शुक्ला आदि कई बड़े कलाकारों ने भाग लिया
फिल्म का अगला शेड्यूल जुलाई में 10 दिन का होगा जिसमें कई बड़े कलाकार भाग लेंगे ।

Share This Article
Leave a Comment