बाढ़ राहत राशि एवम अति वर्षा राहत राशि की मांग को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन —
6 माह बीत जाने पर भी नहीं मिला भुगतान
हरसी एवम धोबट ग्राम के पीड़ित पहुंचे एसडीएम कार्यालय पर
अगस्त माह में आई बाढ़ एवम अति वर्षा से प्रभावित ग्राम धोबट एवम हरसी के रहवासियों ने भितरवार एसडीएम को एक ज्ञापन पत्र सौंपा । दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 6 माह बीत जाने पर भी उन्हें अभी तक राहत राशि नहीं मिली है जब इस मामले में वो तहसील जाते हैं तो उन्हें कोई उचित जवाब नही दिया जाता है ऐसे में पीड़ित खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं जिसमे ग्राम धोबट के 57 परिवार शामिल है वहीं अतिवर्षा से ग्राम हरसी के 65 हितग्राहियों ने भी अपने कच्चे मकानों की राहत राशि की मांग की है और पटवारी एवम राजस्व निरीक्षक पर सुनवाई न करने के आरोप लगाएं हैं एसडीएम अश्विनी कुमार रावत को ज्ञापन सौंप कर राहत राशि अतिशीघ्र दिलाये जाने की मांग की है