चित्रकूट-छह जुआडी गिरफतार -आंचलिक ख़बरें-रोहित कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

छह जुआडी गिरफतार
चित्रकूट। राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक इम्तियाज अमहद उनकी टीम के आरक्षी शरद कुमार सिंह, कमलेश यादव ने अभियुक्त देवीदयाल पुत्र रामकिशन रैदास, निर्मल पुत्र छंगू रैदास, चुन्नू वर्मा पुत्र स्व0 पुनीराम, रज्जू पुत्र रामदास, संतोष कुमार पुत्र स्व0 चैधरी प्रसाद, मंजा रैदास पुत्र देशराज निवासी अरवारा थाना रैपुरा को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 610 रूपये, जामातलाशी-590 रूपये ए बरामद किये।

Share This Article
Leave a Comment