फर्जी जज बनकर रुपये ऐंठने वाला गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
hqdefault 10

फर्जी जज बनकर रुपये ऐंठने वाला गिरफ्तार।
सदर कोतवाली क्षेत्र के लंका इलाके से पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस इंस्पेक्टर से जज के नाम पर मांगा था 1.30 लाख।
फर्जी जज बनकर लोगों से करता था ठगी।

-खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां पुलिस ने फर्जी जज बनकर लोगों से ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने फर्जी जज को सदर कोतवाली क्षेत्र के लंका बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी एक पुलिस इंस्पेक्टर से 1.30 लाख रुपये मांग रहा है।बताया जा रहा है कि आरोपी फर्जी जज बनकर लोगों की शिकायत करता था,फिर भुक्तभोगी से मामला रफ दफा करने के नाम पर रुपये वसूलता था।आरोपी ने फर्जी जज बनकर ग़ाज़ीपुर के एसपी से एक पुलिस इंस्पेक्टर की शिकायत करते हुए विभागीय जांच की मांग की।इसी दौरान आरोपी ने मामला रफ दफा करने के नाम पर पुलिस इंस्पेक्टर से 1.30 लाख रुपये भी मांगे।शक होने पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो फर्जी जज का भांडा फूट गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी कई जिलों में फर्जी जज बनकर ठगी कर चुका है,और जेल जा चुका है।

Share This Article
Leave a Comment