मां केलादेवी के पद यात्रियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 28 at 9.59.49 PM

ग्वालियर 28 मार्च श्री राजराजेश्वरी मां केला देवी करौली की पदयात्रा पर ग्वालियर से बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन रवाना हुए । मॉ कैलादेवी के पद यात्रियों का भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आज पथनगढ़ वाली माता पहुंऊआ के पर पुष्पमाला पहनाकर उन्हें बधाई देते हुए कैलामैया से उनकी सुगम यात्रा की प्रार्थना की ।
उन्होंने बताया यह पदयात्री पदयात्रा करते हुए दिनांक 1 अप्रैल को कैला देवी पहुंचेंगे तथा 2 अप्रैल को नवरात्रि प्रारंभ के प्रथम दिन मां केला देवी के दर्शन करेंगे । यह सभी पदयात्री आज रात्रि जोरा में विश्राम करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment