खेत में छिपे बाघ ने नाबालिग किशोर का किया शिकार, हुई मौत-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

कक्षा 8वीं में अध्ययनरत 16 वर्षीय मुकेश यादव पर बाघ ने किया हमला, अपने पिता से मिलने जा रहा था खेत। तभी खेत मे छिपे बाघ ने हमला कर घसीटकर ले गया खेत के अंदर, मुकेश के चिल्लाने की आवाज सुन चरवाहे दौड़े, चरवाहे का हल्ला सुन बाघ भागा, लेकिन बाघ के हमले से सिर में जांघ में गंभीर चोट आई थी। जितनी देर में परिजन और चरवाहे घायल उसके पास पहुंचे तब तक मुकेश ने दम तोड़ दिया था ।घटना की सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचा। देर शाम शव को पाली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। पोस्टमार्टम आज सुबह किया जा रहा हैं।

Share This Article
Leave a Comment