झुंझुनू शहर के रोड नम्बर दो पर बीच सड़क झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया।बेसहारा पशु पक्षियों का निःशुल्क इलाज करने वाले डॉ अनिल खीचड़ के नेतृत्व में युवाओं ने आवारा पशुओं को हरा चारा खिलाकर जिला कलेक्टर को जन्मदिन पर अनुपम उपहार दिया।
जैन को आज दोपहर शहर के युवाओं ने परम्परागत राजस्थानी रिवाज में साफा, माला पहनाकर शगुन के रूप में मुंह मीठा करवाया।जिला कलेक्टर ने अपने हाथों से पशुओं को हरा चारा खिलाकर शुरुआत की।जिला कलेक्टर के साथ युवाओं ने भरपूर सेल्फी लेकर इस आयोजन को यादगार बना दिया।अपने जन्मदिन के मौके पर जिला कलेक्टर जैन ने कहा कि वे स्वयं भी सादगी के साथ ही जन्मदिन मनाने के पक्षधर है झुंझुनू की जनता खासकर युवा बिग्रेड ने जो प्यार मुझे दिया है वह अतुलनीय है।मैं झुंझुनूवासियों के लिए 24 घण्टे तैयार हूं मुझसे जितना भी कार्य हो सकेगा उसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा।इस मौके पर पीयूष भारद्वाज,राजेन्द्र खीचड़अनिल चाहर,दीपकस्वामी,इमरान,उमेश चाहर,अभिषेक सैनी सहित अनेक युवाओं भागीदारी निभाई।
बीच सड़क पर सादगी से मनाया जिला कलेक्टर का जन्मदिन

Leave a Comment
Leave a Comment