सुपौल उर्दू मध्य विद्यालय में इंद्रधनुष की सफलता को लेकर रैली का हुआ आयोजन-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 21

सुपौल जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह के समीप उर्दू मध्य विद्यालय स्कूल से बच्चों के द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सिविल सर्जन कृष्ण मोहन प्रसाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सीके प्रसाद ACMO अजय कुमार यूनिसेफ के SMC अनुपमा चौधरी BMC तनवीर अख्तर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, वहीं इस मौके पर उर्दू में मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक आमिर प्रसाद यादव सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे, वहीं सिविल सर्जन कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा यह मिशन इंद्रधनुष है यह बिहार राज्य के कुछ खास जिलों में चलाया जा रहा है जिसमे सुपौल जिले के सात ब्लॉक भी आते है. इसका उद्देश्य पहले जो भी टीकाकरण हुआ है या छूट गया है उसको सत प्रतिशत करना है.जिसकी ड्यू लिस्ट हमारे पास तैयार है. इस लिस्ट के अंतर्गत अंतर्गत हम शत-प्रतिशत टीकाकरण करेंगे . और हम लोग सत प्रतिसत अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे.

Share This Article
Leave a Comment