फर्जी सिपाही समेत दो लोग हुए गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 42

सुल्तानपुर में फर्जी सिपाही समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी सिपाही के पास फर्जी आईकार्ड, और दूसरे युवक के पास पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही इनके कारनामो का पता लगाया जा रहा है।

दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र का। जहां लोगों की लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक पांडेय नाम के युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस की माने तो अभिषेक का पिता ओम प्रकाश पांडेय अमहट जेल में बंदी जेल में तैनात था। करीब दो साल पहले ओम प्रकाश पांडेय का तबादला बलरामपुर कर दिया गया। अभिषेक प्रयागराज में पढ़ाई करता था लेकिन आये दिन वो सुल्तानपुर में घूम घूम कर लोगों को पुलिस का सिपाही बनाकर धमकाया करता था। इसी से अजीज आकर पुलिस ने अभिषेक और नगर कोतवाली के खैराबाद के रहने वाले उसके साथी जीशान को भी गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक के पास से पुलिस का फर्जी आईकार्ड और जीशान के पास से अवैध तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही दोनो को जेल भेजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस इन दोनों के कारनामो का पता लगाने में जुट गई है।

 

Share This Article
Leave a Comment