राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आज़ाद ने बिहार के मुख्यमंत्री पर लोगो को गुमराह करने और सिर्फ प्रवचन देने का आरोप लगाया है ,उन्होंने बिहार सरकार के रवैये के खिलाफ जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को बिहार भर में सरकारी विद्यालय के बाहर मानव कतार लगा कर शिक्षा और रोजगार के सवाल को गांव,शहर ,गली,सड़क, चौक चौराहा पर चलने वाली चर्चा का मुख्य विषय बनाना चाहती है ताकि यह विषय आगामी चुनाव का मुख्य मुद्दा बन पाए , उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले जो वचन बिहार के आम आवाम के लिए नीतीश कुमार ने दिया था ,मुख्यमंत्री बनने के बाद वो अपने वचन को निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए है,मुख्यमंत्री बनने से पहले नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बच्चो के शिक्षा गरीबो के लिए स्वास्थ्य नोजवानों के लिए रोजगार और सुशाशन के साथ साथ बिहार में बहार का वादा किया था लेकिन उन्होंने न वचन निभाया और न वादा, बिहार आज बदहाल है और नीतीश कुमार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए है ,उन्होंने आम जनता से अपील की है कि 24 जनवरी को अपने पास के विद्यालय पर मानव कतार में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो.
शिक्षा और रोजगार के सवाल पर नीतीश कुमार के पाखंड को उजागर करेगी रालोसपा-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन
