जिला अस्पताल झाबुआ में अभी अभी मिली नई एनेस्थेसिया मशीन मरीज अजय पिता सुरेश डामोर के लिए वरदान साबित हुई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 19 at 7.08.37 PM

 

झाबुआ , सुरेश डामोर अपने परिवार के भरण पोषण हेतु परिवार के साथ मजदूरी करने राजकोट 8 वर्षीय अपने बेटे अजय को भी लेकर गया था अजय किसी पेड़ पर चढ़ रहा था कि बेलेंच बिगड़ने से नीचे गिर गया इस दौरान अजय की पेट की आंत फट गई। जिसे इनके घर वाले तुरंत राजकोट में प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज करवाने पहुंचे राजकोट की टीम ने मरीज अजय को अहमदाबाद रेफर का बोल दिया मरीज के घर वाले अहमदाबाद ना ले जाते हुए जिला अस्पताल झाबुआ दिनाक 30 सितम्बर 2022 को लेकर आए यहां सारी जांचें करवाने के बाद ओटी टीम ने लगभग 3 से 3ः30 घण्टे में, पहली बार नई एनेस्थेसिया मशीन के सहारे सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया । दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को मरीज अजय पिता सुरेश डामोर को स्वास्थ्य में अच्छी तरह सुधार हो जाने से डिस्चार्ज कर दिया गया है।WhatsApp Image 2022 10 19 at 7.08.36 PM
सफ़लता पूर्वक ऑपरेशन की महत्वपूर्ण जिमेदारी निभाने में जिला अस्पताल के एम. एस. सर्जन डॉ.बी. एस. बघेल सिविल सर्जन एम. एस. सर्जन डॉ. देवेंद्र भायल, एनेस्थेटिक डॉ. सावन सिंह चौहान आरएमओ एवम पूरी ओटी टीम का सहयोग रहा।

Share This Article
Leave a Comment