तमंचों संग इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली लेडी डान गैंगस्टर की बीबी निकली। दस दिन पहले ही उसने गैंगस्टर से ब्याह रचाया था। उससे ठीक पहले किसी ने उसकी तमंचों संग फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
गुरुवार को पुलिस ने उसे तमंचे संग गिरफ्तार कर लिया। तब पता चला कि उसने गैंगस्टर राहुल महाजन से ब्याह रचाया है। यह कहानी सुनकर पुलिस भी उसके इरादे समझ गई। लेडी डान के विरुद्ध प्रेमनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा लिखकर न्यायालय में पेश किया।लेडी डान काजल ठाकुर मूलरूप से पीलीभीत के सुनगढ़ी के नौगवा पकड़िया की रहने वाली है। वर्तमान में वह प्रेमनगर के राजेंद्र नगर इलाके में रह रही थी।
बीते दिनों इंटरनेट मीडिया पर दो तमंचों संग उसका एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। फाेटो वायरल करने वाले ने काजल ठाकुर की पूरी जानकारी लिखी। यूपी पुलिस, एडीजी, आइजी व बरेली पुलिस को ट्विटर पर टैग कर ट्वीट किया और कार्रवाई की मांग की। इसी के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
लेडी डान काजल ठाकुर मूलरूप से पीलीभीत के सुनगढ़ी के नौगवा पकड़िया की रहने वाली है। वर्तमान में वह प्रेमनगर के राजेंद्र नगर इलाके में रह रही थी।
पूछताछ में काजल ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वायरल फोटो दो साल पुरानी है। एक यात्रा के दौरान फूफा के बेटे ने फोटो खींची थी। उन्होंने ही हथियार दिया था। कुछ दिनों पहले फूफा के बेटे से विवाद हो गया था। इसी के बाद फूफा ने फंसाने के लिए फोटो वायरल कर दिया।