आंचलिक समाचार छोटे से छोटे गांव के मुद्दे लेकर अधिकारियों एवं मंत्रियों तक पहुंचाता है
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की नींद उड़ गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने सोहावल और मझगवां विकासखण्ड के बीएमओ को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि आगामी 16 दिसम्बर को स्वास्थ्य मंत्री का दौरा प्रस्तावित है।
कोठी – मझगवां सीएचसी के निरीक्षण की संभावना स्वास्थ्य मझगवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। सीएमएचओ ने माँ दोनों सीएचसी के ब्लॉक मेडिकल ऑफीसरों डॉ. तरुणकांत त्रिपाठी एवं डॉ. विनीत गुप्ता को व्यवस्थाएं 12 दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य आयुक्त कल आएंगे
स्वास्थ्य मंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व यानि 15 दिसम्बर को 24 स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े सतना पहुंचेंगे। जानकारों ने बताया कि हेल्थ मिनिस्टर एवं स्वास्थ्य आयुक्त के आने की औपचारिक जानकारी है, भले ही जिला प्रशासन ने नहीं मुहैया कराई है, मगर जिले के दो ब्लॉक कि मेडिकल ऑफीसरों को लिखे पत्र के मुताबिक स्वास्थ्य आयुक्त गुरुवार को सतना पहुंच जाएंगे। हेल्थ कमिश्नर दो दिनों तक जिले के प्रवास में को रहेंगे। सीएमएचओ एलके तिवारी ने दो टूक कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों के साथ-साथ सभी प्रकार की तैयारियां रखेंगे