धान उपार्जन खरीदी केंद्र प्रभारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

जिला कटनी – गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में धान उपार्जन 2022-23 का प्रशिक्षण खरीदी प्रभारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को दिया गया। प्रशिक्षण में उपार्जन संबंधी तैयारियों के लिए भी निर्देश दिये गए। जिसमें उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया, आदि की व्यवस्था साथ ही उपार्जन केन्द्र मे पंखा, छन्ना, ग्लोवर, मोइश्चर मीटर अग्निशमक यंत्र, कम्प्यूटर, प्रिंटर, तिलपाल नीचे बिछाने वाली पन्नी आदि की व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये। उपार्जन केन्द्र जिन स्थानों पर जल भरा होता हो वहां पर खरीदी करने एवं समतल स्थान पर करने निर्देश दिये गये है। साथ ही खरीदी केन्द्र असमायिक वर्षा हेतु अस्थाई प्लेटफार्म बनाने जिसमें सीमेन्ट की बोरियों मे रेत भरकर उसके पर पन्नी बिछाया जावे जिससे स्कंध को गीला होने से बचाया जा सके। धान उपार्जन 2022-23 प्रशिक्षण मे राजयश वर्धन कुरील सहायक आयुक्त सहकारिता, शुक्ला जिला आपूर्ति अधिकारी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव जिला प्रभारी एनआईसी, राजेश जैन नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर जिला कटनी, नरसिंह पॉवर जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन जिला कटनी जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट कैंसर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन कटनी, प्रमोद मिश्रा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, एस.के.जैन सहकारी निरीक्षक एवं प्राथमिक कृषि साख समिति, विपणन सहकारी समितियों के समिति प्रबंधक, उपार्जन केन्द्र प्रभारी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment