सुबह 10 बजे हुई शुरू ,
करों के विलम्ब शुल्क में
भितरवार. विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार 14 मई को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ भितरवार सिविल न्यायालय में किया गया जहां माननीय व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवम दीपू शाक्य के द्वारा मां सरस्वती एवम राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण कर दीपक प्रज्वलित किया गया ।
लोक अदालत के लिए न्यायालय परिसर में नगर पालिका, विद्युत विभाग, बैंक आदि के काउंटर भी लगाए गए है। जिनके ओर से विद्युत, जलकर, सम्पत्तिकर, बैंक ऋण के प्रकरणों में प्रावधानित छूट प्रदान की गई व लोक अदालत के माध्यम से निराकरण वाले प्रकरणों के पक्षकारों को फलदार वृक्ष के पौधे भेंट स्वरूप दिए गए ।नेशनल लोक अदालत में निकाय के जलकर सहित एवम अन्य करों का भुगतान कर लगाए गए विलम्ब शुल्क में रियायत दिए जाने को लेकर सुबह से ही कर जमा करने वालों की लंबी कतार नजर आयी , एवम अन्य प्रकरणों में भी सम्बंधित विभागों के कार्यालय पर भी मामले के निपटारे के लिए सम्बंधित अधिकारी , कर्मचारी मौजूद नजर आए ।